Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का किया फैसला, सरफराज-ध्रुव को मिला डेब्यू का मौका

IND vs ENG: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का किया फैसला, सरफराज-ध्रुव को मिला डेब्यू का मौका

नई दिल्ली। टीम इंडिया एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच आज से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया […]

Advertisement
IND vs ENG: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का किया फैसला, सरफराज-ध्रुव को मिला डेब्यू का मौका
  • February 15, 2024 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच आज से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। साथ ही भारत की ओर से आज दो युवा खिलाड़ी डेब्यू भी कर रहे हैं।

सरफराज-ध्रुव करेंगे डेब्यू

टीम इंडिया की ओर से आज ध्रुव जुरे और सरफराज कान डेब्यू कर रहे हैं। बता दें कि सरफराज फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक भी जड़ा था। सरफराज ने 161 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले एक इनिंग में 96 रन और दूसरी में 55 रन बनाए थे। सरफराज का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। साथ ही ध्रुव जुरेल को भी टीम इंडिया में आज मौका मिला है। बता दें कि ध्रुव का अब तक डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Advertisement