नई दिल्ली। क्रिकेट फैन्स की नजरे 1 जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच पर टिकी है। इस टेस्ट मैच का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी पड़ने वाला है।
इंडिया और आयरलैंड के बीच हुए टी-20 सीरीज के बाद सभी की निगाहें अब 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच पर टिकी है। भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मैच खेलना कई मायनों से अहम है। अगर भारत यह मैच जीत जाता है या ड्रॉ भी करा लेता है तो यह ऐतिहासिक सीरीज अपने नाम कर लेगा। एक और वजह से यह टेस्ट मैच बड़ा ही महत्वपूर्ण है, टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जाने का रास्ता यहीं से होने वाला है।
2021-2023 की टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम अब तक 11 मैच खेल चुकी है इन 11 मैचों में टीम को 6 में जीत मिली है और 3 हार मिला है जबकि इस दौरान दो टेस्ट मैच नतीजा ड्रॉ निकला है। टीम इंडिया के अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टोटल 77 प्वाइंट हुए है जिससे जीत का प्रतिशत 58.33 प्रतिशत का रहा है।
बता दें कि टीम इंडिया को 1 जुलाई से होने वाले एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच को खेलना है यह बचा हुआ पांच दिवसीय टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच पू्र्व में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचो की एक सीरीज खेलनी थी जिसका चार मैच पूरा हो चुका था और आखरी मैच के पहले टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए। जिसके कारण बचा हुआ मैच रद्द करना पड़ा और टीम इंडिया को सीरीज को बीच में छोड़ कर भारत लौट आई। बता दें कि टीम इंडिया अभी इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है जबकी एक मैच नतीजा ड्रॉ रहा। अगर भारत 1 जुलाई से होने वाले इस पांच दिवसीय टेस्ट मैच को जीत जाती है या ड्रॉ भी करा लेती है तो वह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लेगी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…