नई दिल्ली। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछलें साल हुई टेस्ट सीरीज का बचा हुआ आखिरी और निर्णायक मैच 1 जुलाई यानी आज के दिन एजबेस्टन में शुरू होगा।
टेस्ट सीरीज के पांचवे मुकाबले में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है इसका कारण यह है कि हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास निश्चित ही बड़ा होगा। इंग्लैंड ने जिस आक्रामक शैली से टेस्ट क्रिकेट खेला वह चौंकाने वाला था। कप्तान बेन स्टोक्स यह साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया के खिलाफ उनकी टीम इसी शैली में अपना खेल बरकरार रखेगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट मैच जीतना आसान नही होगा।
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम पर आज से भारत और इंग्लैंड के बीच घमासान शुरू होने वाला है। टीम इंडिया 1 जुलाई यानी आज से होने वाले एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच को खेलेगी, यह बचा हुआ पांच दिवसीय टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच पू्र्व में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचो की एक सीरीज खेलनी थी जिसका चार मैच पूरा हो चुका था और आखिरी मैच के पहले टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए, जिसके कारण बचा हुआ मैच रद्द करना पड़ा और टीम इंडिया सीरीज को बीच में छोड़ कर भारत लौट आई।
बता दें कि टीम इंडिया अभी इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है जबकी एक मैच नतीजा ड्रॉ रहा। अगर भारत 1 जुलाई से होने वाले इस पांच दिवसीय टेस्ट मैच को जीत जाती है या ड्रॉ भी करा लेती है तो वह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लेगी।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…