Advertisement

IND vs ENG: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखरी मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। वहीं इसके साथ खराब फॉर्म से जूझ रहे प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता […]

Advertisement
IND vs ENG: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
  • July 10, 2022 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखरी मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। वहीं इसके साथ खराब फॉर्म से जूझ रहे प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

सीरीज पर है 2-0 की अजेय बढ़त

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत चुकी है। भारतीय टीम ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से और दूसरे टी-20 मुकाबले में 49 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। आज यानी 10 जुलाई को होने वाले तीसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम की निगाहें सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर हैं। इस मुकाबले को जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। इसके लिए वो भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बता दें कि पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) पारी की शुरूआत करने उतरे थे और कुछ खास नही हो पाया था। वहीं, दूसरे टी-20 मुकाबले में रोहित के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतर। पंत भी अपने नाम के अनुरूप बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि तीसरे मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) उनके साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना लगभग तय माना जा रहा है। भारत पहले भी अक्सर सीरीज जितने के बाद अपने अंतिम मैच में बदलाव करती रही है।

Advertisement