भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. हार्दिक ने इस टी20 सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय ऑलराउंडर इन दिनों बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 खेलते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहाते नजर आए. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. हार्दिक ने इस टी20 सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय ऑलराउंडर इन दिनों बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 खेलते नजर आ रहे हैं.
इंग्लैंड सीरीज से पहले हार्दिक ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पंड्या ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ white ball series के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज भी खेली जाएगी. हालांकि, अभी BCCI ने सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. वनडे सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है.
View this post on Instagram
अगर हार्दिक के ट्रेनिंग सेशन की बात करें तो भारतीय ऑलराउंडर पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए हार्दिक ने लिखा, ”बड़ा सीजन हमारे सामने है.” आपको बता दें कि हार्दिक पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. इससे पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते नजर आए थे. इन दिनों वह वनडे फॉर्मेट में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं.
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 टेस्ट, 86 वनडे और 109 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. हालाँकि, अब हार्दिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं। वह भारत के लिए केवल white ball का क्रिकेट खेल रहे हैं। हार्दिक ने वनडे में 1759 और टी20 इंटरनेशनल में 1700 रन बनाए हैं. वगेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने वनडे में 84 और टी20 में 89 विकेट लिए हैं.
Also read…