नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाले आगामी टी-20 सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय टीम में उनकी जगह लेने के लिए एक 27 साल विस्फोटक बल्लेबाज को बड़ा दोवेदार माना जा रहा है।
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अब टीम इंडिया की नजर टी20 सीरीज पर होने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया गया है। पहले टी-20 मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है, ऐसे में एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज को उनकी जगह भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल इस खिलाड़ी फॉर्म काफी शानदार है।
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम का हिस्सा होंगे। वहीं पहले टी20 मुकाबले में विराट कोहली की जगह युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) खेलते दिखाई दे सकते हैं। हुड्डा का फॉर्म इस समय काफी शानदार चल रहा है, ऐसे में वे कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं. विराट कोहली टी-20 में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं, वहीं हाल ही में दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक बेहद ही शानदार पारी खेली थी.
आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दोनो ही पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था। उन्होंने पहले मैच में जहां तेज-तर्रार 47 रनों की पारी खेली। वहीं, दूसरे टी20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों में 104 रन बना कर अपना शतक पूरा किया। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए थे। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में शतक लगाने वाले मात्र चौथे भारतीय बने थे।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…