Ind vs Eng T-20 : प्रैक्टिस मैच में हर्षल का आलराउंड प्रदर्शन, 10 रनों से जीती टीम इंडिया

नई दिल्ली। इस समय इंग्लैंड की धरती पर भारत की दो क्रिकेट टीमें मौजूद हैं। एक ओर भारत की टेस्ट टीम बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेल रही है। तो दूसरी ओर दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टी-20 टीम इंग्लैंड की काउंटियों को सबक सिखाने में लगी है। 7 जुलाई से […]

Advertisement
Ind vs Eng T-20 : प्रैक्टिस मैच में हर्षल का आलराउंड प्रदर्शन, 10 रनों से जीती टीम इंडिया

Vaibhav Mishra

  • July 5, 2022 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इस समय इंग्लैंड की धरती पर भारत की दो क्रिकेट टीमें मौजूद हैं। एक ओर भारत की टेस्ट टीम बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेल रही है। तो दूसरी ओर दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टी-20 टीम इंग्लैंड की काउंटियों को सबक सिखाने में लगी है। 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचो की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच भी जीत लिया है। भारतीय टीम ने हर्षल पटेल के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत रविवार को नॉर्थम्टनशर को 10 रनो से हरा दिया। हर्षल ने इस मुकाबले में बैट और बॉल दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया।

भारत ने 8 विकेट खोकर बनाए 149 रन

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्यौता मिला। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। वहीं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हर्षल ने 36 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। मैच की कप्तानी कर रहे कार्तिक ने भी 26 गेंदो पर 34 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में नॉर्थम्पटन की टीम 19.3 ओवर में 139 रन का स्कोर ही बना पाई। हर्षल, अर्शदीप, आवेश और चहल चारो को दो-दो विकेट प्राप्त हुए।

शुरुआती 3 विकेट गिरे जल्दी

बता दें कि भारत की पारी की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नही थी। 8 रन के छोटे स्कोर पर टीम के शुरुआती तीन विकेट गिर गए थे। ओपनिंग कर रहे संजू सैमसन बिना खाता खोले मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए, इसके बाद राहुल त्रिपाठी (7) ओर सूर्यकुमार यादव (0) भी जल्दी पवेलियन लौट गए।

ईशान और कार्तिक ने पारी को संभाला

शुरूआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय पारी को ईशान किशन और दिनेश कार्तिक ने संभाला। इन दोनो के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। बतौर ओपनर ईशान किशन ने 20 गेदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 72 रन के टीम स्कोर पर कार्तिक के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा। .

Advertisement