नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों के टी-20 सीरीज का आखिरी मैच में रनों का सैलाब आया। दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों के बल्लों से यहां पर खूब रन बरसे। इस मैच को इंग्लैंड टीम ने 17 रनों से जीत लिया है। हालांकि सीरीज पर पहले ही भारत 2-0 की बढ़त बना ली थी। आखरी मुकाबले के बाद सीरीज का निर्णय 2-1 से भारत के पक्ष में आया।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया के लिए नंबर 4 की तलाश भी समाप्त हो गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, अपने इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए। बल्लेबाजी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.73 का था। उनकी बैटिंग देखकर अंग्रेजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं थी।
बता दें कि इंग्लैंड के 215 रन के जवाब में मैच के दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी। इसमें सूर्यकुमार यादव की 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल है। अपने इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर(28) के अलावा कोई भी बल्लेबाज सूर्यकुमार का साथ नही दे सका। भारत सीरीज का पहला दो मैच पहले ही जीत चुका था और वो इस मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरा था, जो की हो नही सका। हालांकि भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…