नई दिल्ली। इस समय काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे शुभमन गिल ने आखिरकार एक साल और 12 पारियों के बाद टेस्ट शतक जड़ दिया है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट(IND vs ENG) के तीसरे दिन, शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी जड़ी है। गिल को इन रनों की सख्त जरूरत थी। उन्होंने पहली बार तीसरे नंबर पर शतक बनाया है।
दरअसल, इस मैच (IND vs ENG) के दौरान गिल पर काफी दबाव था। यही नहीं, टीम में उनकी जगह को लेकर भी बहुत सवाल उठाए जा रहा थे। ऐसे में 24 वर्षीय गिल ने टीम और खुद के लिए संकटमोचक पारी खेली है। वह 147 गेंद में 104 रन बनाकर भारत के पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे, लेकिन तब टीम को बेहद मजबूत पोजिशन में डाल चुके थे। बता दें कि अपने करियर में अब तक शुभमन गिल ने 6 वनडे शतक, 3 टेस्ट शतक और एक टी-20 शतक जड़ा है।
बता दें कि मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा शतक (128) ठोकने के बाद से गिल संघर्ष में लगे थे। इस दौरान छह टेस्ट की 12 पारियों के दौरान उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 34 रन ही रहा था। जिसके बाद, शुभमन गिल ने डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में अपने इस शतक से टीम को उबारा। जब, 6 गेंद के अंदर जेम्स एंडरसन ने कप्तान रोहित शर्मा और फिर यशस्वी जायसवाल को आउट करते हुए भारत का स्कोर 30/2 कर दिया। इसके बाद आए शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और भारत की लीड 354 रन तक पहुंता दी। उन्होंने आउट होने से पहले 41वें ओवर में रेहान अहमद के ओवर में 6,4,4 लगाकर दबाव इंग्लैंंड पर शिफ्ट करते हुए अपने शतक का टोन सेट किया।
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दिसंबर 2020 में मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में जड़ा। जिसके बाद दूसरा टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में अहमदाबाद में लगाया। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका दौरे पर उनका बल्ला बुरी तरह खामोश दिखा। इस दौरान, गिल 12 पारियों में क्रमश: 13, 18, 6, 10, 29, 2, 26, 36, 10, 23, 0 और 34 रन बनाकर संघर्ष करते दिखे।
ये भी पढ़ें- पहली पारी में 253 रनों पर सिमटी इंग्लैंड टीम, टीम इंडिया को मिली बड़ी बढ़त
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…