नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए मुकाबले अपने नाम वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी। बीसीसीआई ने इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है। जिसमें विराट कोहली के ना खेलने को लेकर कारणों को बताया गया है। वहीं रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द होगा।
एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बीसीसीआई ने लिखा कि विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से नाम वापस लेने का आग्रह किया है। आगे लिखा गया है विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की और कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी सर्वेच्च प्राथमिकता रही है। निजी हालात उनकी मौजूदगी और अविभाजित ध्यान का मांग करते हैं।
प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया है बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करती है और टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली को सपोर्ट किया और उन्हें सीरीज में बाकि सदस्यों के शानदार प्रदर्शन करने की काबिलयत पर भरोसा है। बीसीसीआई मीडिया और फैंस से इस वक़्त विराट कोहली की निजिता का सम्मान करने की गुज़ारिश करती है और निजी कारणों पर अटकलें लगानें से बचें। फोकस भारतीय टीम को सपोर्ट करने पर रहना चाहिए।
ये भी पढ़ेः
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…