Advertisement

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम को झटका, विराट कोहली पहले दो मैच से बाहर

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए मुकाबले अपने नाम वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी। बीसीसीआई […]

Advertisement
IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम को झटका, विराट कोहली पहले दो मैच से बाहर
  • January 22, 2024 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए मुकाबले अपने नाम वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी। बीसीसीआई ने इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है। जिसमें विराट कोहली के ना खेलने को लेकर कारणों को बताया गया है। वहीं रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द होगा।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बीसीसीआई ने लिखा कि विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से नाम वापस लेने का आग्रह किया है। आगे लिखा गया है विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की और कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी सर्वेच्च प्राथमिकता रही है। निजी हालात उनकी मौजूदगी और अविभाजित ध्यान का मांग करते हैं।

प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया है बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करती है और टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली को सपोर्ट किया और उन्हें सीरीज में बाकि सदस्यों के शानदार प्रदर्शन करने की काबिलयत पर भरोसा है। बीसीसीआई मीडिया और फैंस से इस वक़्त विराट कोहली की निजिता का सम्मान करने की गुज़ारिश करती है और निजी कारणों पर अटकलें लगानें से बचें। फोकस भारतीय टीम को सपोर्ट करने पर रहना चाहिए।

ये भी पढ़ेः

Advertisement