Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला गुरूवार, 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में दर्शकों को कांटेदार मुकाबले को देखने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि भारत-इंग्लैंड की टीमें जब टी20 मैचों में सामने आई हैं तो किस टीम का पलड़ा भारी रहा है.
Ind vs Eng हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड टी20 विश्व कप में अबतक कुल चार बार आमने सामने आ चुके हैं. जिसमें भारतीय टीम 2 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है और इंग्लैंड ने भी दौ मैचों में ही जीत दर्ज की है. मतलब विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है.
भारत और इंग्लैंड की टीमों ने अबतक कुल 23 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें भारत 12 बार इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो पाया है, तो वहीं इंग्लैंड ये कारनामा 11 बार करने में सफल हुई है.
बल्ले से विराट, गेंद से चहल, इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
बता दें कि जब भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होता है तब विराट कोहली और युजवेंद्र चहल शानदार प्रदर्शन करते हैं. रिकॉर्ड्स में विराट कोहली ने टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 639 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. तो वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
हालांकि टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल को अब तक विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला है. अब इंग्लैंड के खिलाफ देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए क्या चहल को प्लेइंग 11 में शामिल करेगा ?