नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने हैदराबाद में 28 रनों से हराया था। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में बदलाव के साथ उतरेगी। अगर विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड देखें […]
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने हैदराबाद में 28 रनों से हराया था। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में बदलाव के साथ उतरेगी। अगर विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो अच्छा रहा है. यहां भारतीय टीम ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में जीत मिली है। हालांकि इंग्लैंड से टीम इंडिया को यहां भी कड़ी चुनौती मिल सकती है।
भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। ये मुकाबला 2016 में 17 नवंबर से खेला गया था। भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पहली पारी में 455 रन और दूसरी पारी में 204 रन जोड़े थे। वहीं इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 255 रन और दूसरी पारी में 158 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने ये मुकाबला 246 रनों से जीत लिया था। इस मैच में कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने शतक भी लगाया था।
टीम इंडिया ने इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ये मुकाबला 2019 में 2 अक्टूबर से खेला गया था। भारत ने इस मौच को 203 रनों से जीत लिया था। अब एक बार फिर से भारतीय टीम इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरेगी। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इन दोनों ने पहले टेस्ट की पहली इनिंग में शानदार प्रदर्शन किया था।
बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है।