नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार यानि 17 जुलाई को मैन्चेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना हैं। फिलहाल ये सीरीज 1-1 से बराबर है। और दोनो ही टीमों की नजरे ये मुकाबला जीत कर सीरीज को अपने नाम […]
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार यानि 17 जुलाई को मैन्चेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना हैं। फिलहाल ये सीरीज 1-1 से बराबर है। और दोनो ही टीमों की नजरे ये मुकाबला जीत कर सीरीज को अपने नाम करने पर होगा।
भारत का इंग्लैंड दौरे की शुरूआत अच्छी नही थी। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज का एकमात्र मुकाबला जो 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला गया था। उस मैच में भारत को बढ़त बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर भारतीय टीम अगले तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत कर शानदार वापसी की। इसके बाद अभी चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनो ही टीमे 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का आखरी मुकाबला रविवार यानि 17 जुलाई को मैन्चेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया की निगाहे इस मुकाबले को जीत कर वनडे सीरीज अपने नाम करने के साथ-साथ इस दौरे का शानदार अंत करने पर होगी।
भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। खासतौर पर रोहित बल्लेबाजी क्रम को और मजबूत बनाना चाहेंगे। हालांकि पिछले मुकाबले में दोनो पूरी तरह फेल हुए, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में रोहित को खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटना पड़ा था। आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ये ओपनिंग जोड़ी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेगी।
भारतीय पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ लंबे समय के बाद वापसी कर रहे शिखर धवन पर होगी। सीरीज के पहले मुकाबले में दोनो ने अपनी आखिरी ताबड़तोड़ बैंटिग की बदौलत टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। किंग कोहली क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। निर्णायक मुकाबले में कप्तान रोहित को विराट से अच्छा प्रदर्शन करने की खासा उम्मीदें होंगी। विराट इस मुकाबले को अपने लिए आखिरी मौके की तरह लेगें। वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार की पोजिशन लगभग पक्की है। पांचवे नंबर पर ईशान और पंत के लिए कड़ी टक्कर होगी।
वहीं नंबर 6 की पोजिशन पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलने उतरेंगे और सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा को मौका मिलेगा। बता दें कि जडेजा भारतीय टीम के साथ साथ दुनिया के भी बेस्ट ऑलराउंडर हैं।
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एकमात्र स्पिनर के तौर पर खेलेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अनुभवी मोहम्मद शमी और युवा अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दिया जाएगा। कप्तान प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका देंगे। अर्शदीप ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।
खराब फॉर्म के बावजूद रोहित के आगे निकले कोहली, 2020-2022 में बनाया सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली जल्द करेंगे वापसी, पूर्व दिग्गज ने बताया हिट होने का बेहतरीन तरीका