नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में कल यानी गुरुवार को खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक तरफा हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड (England) ने भारत को 100 रन से मात दी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए […]
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में कल यानी गुरुवार को खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक तरफा हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड (England) ने भारत को 100 रन से मात दी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 146 रन पर सिमट गई है. बता दें कि टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा थोड़े हताश नजर आए. उन्होंने बल्लेबाजी, कैच ड्रॉप करना, गेंदबाजों की मददगार पिच और मोईन अली और डेविड विली की साझेदारी को टीम इंडिया की हार का कारण बताया.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘हमारी गेंदबाजी बहुत अच्छी रही लेकिन मोईन अली और डेविड विली ने बीच में इंग्लैंड के लिए अच्छी साझेदारी की. हालांकि इसके बावजूद टारगेट आसानी से हासिल किया जा सकता था लेकिन हम वो चेज करने में सफल नहीं हो पाए. कुल मिलाकर हमाली बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही लेकिन गेंदबाजी शानदार रही.’ रोहित ने यह भी कहा कि हमें यह समझना होगा कि टॉप ऑर्डर में से किसी एक बल्लेबाज को हर हाल में देर तक मैदान पर खड़ा रहना पड़ेगा.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने पर रोहित ने कहा कि ‘मुझे लगा था कि वक्त के साथ-साथ पिच थोड़ी बेहतर होगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पूरे वक्त गेंदबाजों को यहां मदद मिलती रही.’ डेविड विली का कैच छूटने पर रोहित ने कहा, ‘अगर आप मैच जीतना चाहते हो तो आपको कैच पकड़ने होंगे.’
इस मुकाबले में भारत (Team India) ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड (England) को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 100 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 246 रनों का लक्ष्य दिया। 247 के जवाब में टीम इंडिया 38.5 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई।
247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा तीसरे ओवर में ही बिना खाता खोला वापसी लोट गए। वहीं 9 वें ओवर में उन्होंने शिखर धवन को पवेलियन वापस भेज दिया। 11 वें ओवर में ऋषभ पंत को ब्रायडन कार्स ने आउट कर दिया। उसके अगले ही ओवर में पूर्व कप्तान विराट कोहली आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव 21 वें ओवर में आउट हुए। हार्दिक पांड्या 28वें ओवर में आउट हुए। मोहम्मद शमी को रीस टॉप्ली ने आउट किया। लियाम लिविंगस्टोन ने रविंद्र जडेजा को आउट किया।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया