September 8, 2024
  • होम
  • IND vs ENG: दूसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने बनाया खास रिकार्ड, विराट कोहली को किया पीछे

IND vs ENG: दूसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने बनाया खास रिकार्ड, विराट कोहली को किया पीछे

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचो की सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला दो मुकाबला पहले ही खेला जा चुका है। जिसमें भारत ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। अपने इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़ें। पारी का पहला चौका जड़ते ही रोहित ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

बर्मिंघम (Birmingham) में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को भारत के हांथो 49 रनों की बड़ी अन्तर से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जीत के साथ ही भारत (INDIA) ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 8 विकेट नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 17 ओवर में 121 रन पर ही सीमट कर रह गई। इस मैच में भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसी के साथ वह टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित ने विराट को पछाड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। अपने इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़ें। अपना पहला चौका जड़ते ही रोहित ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। रोहित अब टी-20 इंटरनेशनल में 300 से ज्यादा चौके लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा चौके आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने लगाए हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन