IND vs ENG: रोहित ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, नाम किया ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का कल यानी गुरुवार देर रात को पहला मुकाबला खेला गया. ये मैच साउथैम्पटन के द रोज बॉल (The Rose Bowl Southampton) मैदान में खेला गया। इस पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (India) ने इंग्लैंड (England) को 50 रनों से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

नाम किया ये रिकॉर्ड

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने साउथेम्प्टन में 24 रन की दमदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 14 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों लगाकर 24 रन बनाए. हिट मैन की भले ही पारी छोटी हो मगर इस पारी की वजह से उनके नाम एक खास रिकॉर्ड बना लिया. रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए है. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. कोहली बतौर कप्तान 1000 रन 30 पारियों में बनाए. जबकि रोहित शर्मा ने 29 पारियों में ये उपलब्धि हासिल कर ली.

इंटरनेशनल में 4 शतक

गौरतलब है कि रोहित का ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक 125 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले है. जिनमें उन्होंने 3313 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 4 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर 118 रन रहा है. रोहित ने इस फॉर्मेट में 293 चौके और 155 छक्के लगाए हैं.

सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय कप्तान –

29 पारी – रोहित शर्मा*
30 पारी – विराट कोहली

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

 

Tags

eng vs indengland vs indiaengland vs india testind vs engind vs eng 2022ind vs eng 5th testind vs eng 5th test liveind vs eng fifth test match playing xiind vs eng liveind vs eng test
विज्ञापन