विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप नई दिल्ली। मैच की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ खास नही कर पाए और 40 गेंदों पर मात्र 20 रन बना कर आउट हो गए। कोहली का विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लिया। बता दे कि 5वी बार बेन स्टोक्स ने […]
नई दिल्ली। मैच की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ खास नही कर पाए और 40 गेंदों पर मात्र 20 रन बना कर आउट हो गए। कोहली का विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लिया। बता दे कि 5वी बार बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। जिस तरह विराट कोहली को शुरूआत मिली थी, वह लय में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो आज विराट पारी खेलने वाले हैं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर सबको निराश कर दिया।
कोहली पहली पारी में भी कुछ खास नही कर पाए थे। इस मैच की विफलता के साथ विराट के बुरे दौर का सफर लगभग 3 साल होने को है। 2019 के नवंबर में विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया था। तब से वो क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। यह पांच दिवसीय टेस्ट मैच की शुरूआत 1 जुलाई से हुई थी जिसके तीन दिन का मैच पूरा हो चुका है। भारत इस समय मजबूत स्थिति में है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 284 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए है। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम की बढ़त 257 रनो की हो गई है। वहीं ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा 50 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लोटें।
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नही रही। पारी के पहली ही ओवर में शुभमन गिल को इंग्लिंश गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेज दिया। शुभमन ने 3 गेंदों पर मात्र 4 रन ही बना पाए। गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने हनुमा विहारी आए, जिन्होनें 44 गेंद खेल कर शिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इनका विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया।