नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयस्टो के बीच मैच के दौरान तीखी बहस देखने को मिली। मैच खत्म होने […]
नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयस्टो के बीच मैच के दौरान तीखी बहस देखने को मिली। मैच खत्म होने के बाद बेयरस्टो इस मामले पर अपनी बात रखी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा एजबेस्टन टेस्ट मैच की तीसरे दिन की शुरूआत ही एक बहस के साथ हुई थी। पहले सेशन का अभी कुछ ओवर ही डाला गया था कि कोहली और बेयरस्टो के बीच कहासुनी होने लगी। मामलें को बढ़ता देख अंपायर को बीच में दखल देना पड़ा।
इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में यह वाकिया हुआ। बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो का ध्यान भटकाने के लिए विराट लगातार कमेंट कर रहे थे, विराट उस समय स्लीप में फील्डिंग कर रहे थे। बेयरस्टो ने जब इसका पलटवार किया तो कोहली भड़क गए, और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। अन्त में कोहली ने बेयरस्टो को शांति से बल्लेबाजी करने तक का इशारा कर दिया। इसके बाद बीच बचाव करने अंपायर को बीच में आना पड़ा।
बता दें कि मैच खत्म होने के बाद बेयरस्टो इस मामले पर अपनी बात रखी है- उन्होनें कहा कि हम 10 साल से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे है और यह वाकिया एक तरह की मजेदार एक्टिविटी है। हम टेस्ट मैच खेल रहे हैं और दोनो एक दूसरे की प्रतिस्पर्धी हैं, मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते है। एक खिलाड़ी को अपनी टीम को गेम में आगे ले जाना होता है इसके लिए वह जो भी जरूरी होता है वो उसे करता है।