नई दिल्ली। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वहां पर तीन मैचो की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीजा का पहला मैच 18 सितंबर होव क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए टीम इंडिया में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वापसी हुई है। अब क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा ये कयास लगाया जा रहा है कि ये सीरीज झूलन के क्रिकेट करियर का आखिरी क्रिकेट सीरीज साबित होगा, अर्थात वो इंग्लैंड दौरे पर क्रिकेट से संन्यास ले सकती हैं।
भारत को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचो की टी20 सीरीज और उतने ही मैचो की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज का पहला मैच 10 सिंतबर को होव क्रिकेट स्टेडियम, दूसरा मैच 13 सितंबर डर्बी क्रिकेट ग्राउंड और तीसरा मुकाबला ब्रिस्टल में15 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं तीन मैचो की वनडे सीरीज क्रमश: होव (18 सितंबर), कैनेट्रबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे। बता दें कि तीन महीने के अंदर 40 वर्ष की होने वाली झूलन गोस्वामी ने अपना अंतिम वनडे मुकाबला इस साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप में खेला था। वहीं विश्वकप के बाद उनकी साथी मिताली राज ने संन्यास ले लिया था जबकि इनको चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था।
टीम इंडिया की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड टूर के लिए इंडियन विमेन्स वनडे इंटरनेशनल टीम में वापसी की है। क्रिकेट दिग्गजों द्वारा लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि झूलन गोस्वामी इस सीरीज पर भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले सकती हैं। लेकिन फिलहाल 201 मुकाबलों में रिकॉर्ड 252 विकेट लेने वाली गोस्वामी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं भारतीय टीम के टी-20 स्क्वाड में ऋचा घोष की वापसी हुई है। बता दें कि ऋचा घोस ने कॉमनवेल्थ खेलों के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए गए थे। वहीं उनकी जगह चुनी गई स्टार खिलाड़ी तानिया भाटिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए दोनों टीमों में जगह बनाई है। ऋचा को जहां भारतीय महिला टी-20 टीम में जगह मिली है वही स्टार खिलाड़ी यास्तिका भाटिया वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही हैं।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगीर सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
IND vs ENG: इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, झूलन गोस्वामी की प्लेइंग-11 में वापसी!
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस…
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…
सोशल मीडिया पर आजकल एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक…