• होम
  • खेल
  • T20 WC Semi final: भारतीय टीम के लिए बारिश बनेगी संकटमोचन, वर्ल्ड कप फाइनल में मिलेगी एंट्री

T20 WC Semi final: भारतीय टीम के लिए बारिश बनेगी संकटमोचन, वर्ल्ड कप फाइनल में मिलेगी एंट्री

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल 2 मुकाबला गुरूवार, 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में  खेला जाएगा. कई मौसम रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा. अगर ये संभावना बनती है तो भारतीय टीम बिना इंग्लैंड के […]

ind vs eng
inkhbar News
  • June 27, 2024 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल 2 मुकाबला गुरूवार, 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में  खेला जाएगा. कई मौसम रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा. अगर ये संभावना बनती है तो भारतीय टीम बिना इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच जाएगी. 

नॉकआउट्स में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक

आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत का प्रदर्शन कुछ खासा अच्छा नही रहा है. भारतीय टीम, लीग स्टेज में तो शानदार प्रदर्शन करती है लेकिन नॉकआउट चरण जैसे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में हार जाती है. इसका उदाहरण पिछले कई आईसीसी टूर्नामेंट्स हैं जहां भारतीय टीम ने लीग स्टेज में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. साल 2014, 2018, 2022 के टी20 विश्व कप टूर्नामेंट्स में भारत ने नॉकआउट चरण में जगह बनाई थी, लेकिन बाद में टीम इंडिया को नॉकआउट चरण के आगे बढ़ने का अवसर नही मिल पाया और नॉकआउट मुकाबले में ही भारतीय टीम हार गई.  ऐसा नही है कि टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा नही सकती, बिल्कुल हरा सकती है. भारतीय टीम ने अब तक विश्व कप में खेले गए सभी मैचों में जीत दर्ज की है.

रद्द हुआ मैच तो भारती की एंट्री पक्की

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नही रखा है. मतलब साफ है कि मैच किन्ही कारणों से यदि रद्द हुआ तो सुपर-8 चरण की टॉप पर रही टीम को फाइनल में खेलने का मौका दिया जाएगा. भारतीय टीम ने सुपर-8 के सभी मैचों में जीत दर्ज की है, और वो टॉप पर मौजूद है. तो वहीं इंग्लैंड सुपर-8 का एक मुकाबला हार चुकी है तो उसके ग्रुप 2 के प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक हैं और भारतीय टीम के ग्रुप 1 में 6 प्वाइंट्स के साथ टेबल टॉपर है. यानि कि सेमीफाइनल का ये मुकाबला कैसे भी यदि रद्द होता है तो भारत की सेमीफाइनल में एंट्री सुनिश्चित हो जाएगी.
बता दें कि यदि मैच बारिश से रद्द नही होता है तो भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला कांटे का होगा. भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 विश्व कप में अबतक चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 बार जीत दर्ज की है.