धर्मशाला/नई दिल्ली: हिमाचल के धर्मशाला में खेले जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में गुरुवार को शुरु हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीकर बैटिंग चुनी. पहली पारी में इंग्लैंड 218 और भारतीय टीम 477 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया को दूसरी पारी में 259 रन की बढ़त हासिल हुई. वहीं, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रन पर ही सिमट गई. इस तरह से इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में पारी और 64 रन से हार झेलनी पड़ी.
बता दें कि इस सीरीज में इंग्लैंड को मात देने के बाद भारत ने घर में अपना दबदबा कायम रखा है. यह टीम इंडिया की घरेलू मैदानों पर पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज है. मालूम हो कि घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से ही टीम इंडिया के नाम पर दर्ज है. वहीं, लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है.
गौरतलब है कि घरेलू मैदानों में भारतीय टीम को आखिरी बार साल 2012 में हार का सामना करना पड़ा था. तब इंग्लैंड की टीम ने भारत को 2-1 से मात दी थी. उसके बाद से भारतीय टीम अपने घरेलू मैदानों में कोई भी सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया लगातार 17 सीरीज से अपने होम कंडीशन्स में अजेय बनी हुई है.
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने शिंदे के साथ खेल कर दिया है. अजित…
दिविथ रेड्डी ने अंडर 8 वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड…
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे . इनमें से एक पूर्व…
वहीं, बांग्लादेश की सरकार ने बुधवार को इस्कॉन को लेकर बड़ा बयान दिया. सरकार ने…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य की जनता नए सीएम…
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने विधान परिषद के शीतकालीन सत्र…