Advertisement

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में 50 रन से दी मात, हार्दिक ने किया कमाल का प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 3- T20 मैच की सीरीज का कल यानी गुरुवार देर रात को आगाज हो चुका है। ये मुकाबला साउथैम्पटन के द रोज बॉल (The Rose Bowl Southampton) मैदान में खेला गया। इस पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (India) ने इंग्लैंड (England) को 50 रनों से मात दी। […]

Advertisement
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में 50 रन से दी मात, हार्दिक ने किया कमाल का प्रदर्शन
  • July 8, 2022 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 3- T20 मैच की सीरीज का कल यानी गुरुवार देर रात को आगाज हो चुका है। ये मुकाबला साउथैम्पटन के द रोज बॉल (The Rose Bowl Southampton) मैदान में खेला गया। इस पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (India) ने इंग्लैंड (England) को 50 रनों से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हार्दिक पांडिया टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो बने। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक ने 33 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर चार विकेट चटकाए.

हार्दिक का गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बता दे कि हार्दिक का ये टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. पांडिया ने 33 रन देकर 4 विकट लिए. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब से भी नवाजा गया।

बेहद खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत

भारत ने इंग्लैंड को 199 रनों के लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में कप्तान जोस बटलर खाता खोले बिना ही चलते बने. इसके बाद डेविड मलान भी 21 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, लियाम लिविंगस्टोन भी शून्य पर आउट हो गए और दूसरी तरफ ओपनर जेसन रॉय 16 गेंदों में सिर्फ चार रन बनाकर मैदान से बाहर हो गए.

5वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी

इंग्लैंड ने टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत के 7वें ओवर में 33 रनों पर चार विकेट गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद मोईन अली और हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम की वापसी कराई. अली 40 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 20 गेंदों में चार चौकों और दो छक्के लगाए. वहीं ब्रूक ने 23 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की बदौलत 28 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही टीम इंडिया की जीत तय हो गई थी. हालांकि, अंत में क्रिस जॉर्डन ने 29 रनों की तूफानी पारी से हार का अंतर को कम हो गया.

Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

Advertisement