नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बावजूद जीत हासिल नही कर पाई और टीम इंडिया का सीरीज को क्लीन स्वीप करने का सपना अधूरा रह गया। कल यानी रविवार को नॉटिंघम में खेले तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से […]
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बावजूद जीत हासिल नही कर पाई और टीम इंडिया का सीरीज को क्लीन स्वीप करने का सपना अधूरा रह गया। कल यानी रविवार को नॉटिंघम में खेले तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर निर्धारित 20 ओवर में 215 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बावजूद टीम इंडिया ने एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया।
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में अब टीम इंडिया शतक बनाने के मामलें में टॉप पर पहुंच गई है। इस मुकाबलें के पहले वह भारतीय टीम 8 शतकों के साथ संयुक्त रुप से न्यजीलैंड के साथ खड़ा था। लेकिन स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारतीय टीम टी-20 में सबसे ज्यादा शतको के लिहाज से नंबर 1 पर आ गई है। सूर्या के इस शतक के साथ भारत के नाम अब 9 शतक हो गए हैं। और दूसरे नंबर पर नयूजीलैंड बना हुआ है। जबकी उसके बाद तीसरा नंबर आस्ट्रेलिया का आता है। जिसके तरफ से टी-20 इंटरनेशनल मैच में 7 शतक लग चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज ने इस फॉर्मेट में टोटल 5 शतक लगाए हैं।
भारतीय टीम के नाम न सिर्फ सबसे ज्यादा टी-20 शतक का रिकार्ड दर्ज है बल्कि इसके अलावा किसी एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा टी-20 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड भी दर्ज है। ये रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है जिन्होनें अकेले ही 4 टी-20 शतक लगा दिया है। वहीं केएल राहुल ने दो और तीन बल्लेबाज सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने 1-1 शतक लगा चुके हैं।