IND vs ENG: पहला टी20 मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार खेला जाएगा. यह मैच द रोज़ बाउल, साउथहैंपटन (The Rose Bowl, Southampton) में रात 10:30 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा […]

Advertisement
IND vs ENG: पहला टी20 मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 7, 2022 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार खेला जाएगा. यह मैच द रोज़ बाउल, साउथहैंपटन (The Rose Bowl, Southampton) में रात 10:30 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे. आइए जानते हैं कि पिच का मिजाज कैसा होगा और मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है.

पिच रिपोर्ट

साउथहैंपटन के द रोज़ बाउल (The Rose Bowl, Southampton) मैदान पर अब तक कुल 9 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 तो दूसरी इंनिग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों में जीते दर्ज की हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 और दूसरी पारी का 143 रन रहा है. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकता है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा टारगेट देकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है.

मौसम का हाल

बता दें कि सॉउथम्पटन (Southampton) में गुरुवार को बारिश होने के आसार ना के बराबर है. मौसम वेबसाइट accuweather की रिपोर्ट के अनुसार 7 जुलाई को 46 फिसदी बादल छाए रहेंगे. वहीं, 39 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि शाम के समय हल्के बादल छाए रहेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन,दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई/आवेश खान.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, मोईन अली, रीस टॉपली, डेविड विली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Advertisement