नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनो टीम लंदन के ओवल मैदान में शाम 5:30 से खेलेगी।
भारतीय टीम के हौसले टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से पीटने के बाद से बुलंद हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज में पहले मैच से ही अपना पकड़ बना कर रखना चाहेगी। और सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादें से मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड अब तक भारत से आठ सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा निगाहें इस सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। इसी के साथ भारतीय बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ा शॉट खेलने से बचेंगे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम को अपना आक्रामक रुप अपनाए रखना चाहिए।
अंग्रेजी खिलाड़ियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना कर टी-20 सीरीज अपने नाम करने वाली भारतीय टीम के सामने अब लंदन के ओवल मैदान में शुरू होने जा रहे है तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करने पर होगा। हालांकि मैच सारा बदलाव आगामी टी-20 विश्वकप को धयान में रखकर किया जाएगा। इसके अलावा यह सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
बता दें कि भारत ने वनडे में इंग्लैंड से अब तक 10 सीरीज जीत चुकी है। लेकिन इंग्लैंड के मैदान पर उसे सिर्फ 3 सीरीज में ही जीत मिली है। अंतिम बार टीम इंडिया ने आठ साल पहले 2014 में इंग्लैंड को 3-1 से सीरीज में मात दी थी। वहीं इंग्लैंड भारत के खिलाफ अब तक आठ सीरीज जीत चुका है।
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…