नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम के सीनियर फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी का पत्ता भी सेलेक्टर्स ने टी-20 टीम से काट दिया। अब मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया इस समय लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम के सीनियर फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी का पत्ता भी सेलेक्टर्स ने टी-20 टीम से काट दिया। अब मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
टीम इंडिया इस समय लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है। भारतीय टीम में लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका देकर टीम को और मजबूत बनाने का काम कर रही है। वहीं टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पत्ता भी चयनकर्ताओं ने टी-20 टीम से काट दिया है। अब शमी के करियर पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि चयनकर्ताओं को शमी से ज्यादा घातक गेंदबाज टीम इंडिया के लिए मिल गए हैं।
टीम इंडिया के दिग्गज यह तेज गेंदबाज टेस्ट और वनडे क्रिकेट में तो आज भी कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं। लेकिन जब भी बात इंडिया के टी-20 टीम की आती है तो शमी को भी थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। बता दें कि शमी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आ रही है कि शमी को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से भी टीम से बाहर ही रखा जाएगा। टीम इंडिया में शमी की जगह कोई और युवा तेज गेंदबाज आ सकता है और अब इस खिलाड़ी का टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर खत्म होने की कगार आ गया है।
शमी के करियर के लिए सबसे खतरा भारतीय टीम के नए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह होंगे। अर्शदीप बांए हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनकी गेंदबाजी ने उनके डेब्यू मैच से हल्ला मचाना शुरू कर दिया था। अर्शदीप सिंह ने डेब्यू टी-20 मुकाबले में अपना पहला ही औवर मेडन फेंका, विपक्षी टीम के बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ ही नहीं सके। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह पर पूरा भरोसा जताया और नई गेंद से गेंदबाजी कराई। इस बॉलर ने अपने इस मैच में 3.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5.14 की इकॉनमी से रन दिए और 2 विकेट हासिल की।