नई दिल्ली। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई है, टीम इंडिया को इंग्लैंड में अपना बचा हुआ एकमात्र पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेलना है। यहां पर टीम को एक टेस्ट मैच, तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। लगभग ढाई साल से नही लगा पाए कोई शतक भारत के स्टार […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई है, टीम इंडिया को इंग्लैंड में अपना बचा हुआ एकमात्र पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेलना है। यहां पर टीम को एक टेस्ट मैच, तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक लंबा अरसा हो गया है इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए हुए। कोहली ढाई साल से ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपो में ( टेस्ट, वनडे और टी-20 ) शतक नही लगा पाए हैं। इसको लेकर आलोचक विराट कोहली पर लंबे समय से हमलावर रहे हैं। इसी दौरान कुछ दिग्गजों ने विराट कोहली का सपोर्ट भी किया जबकि कुछ पूर्व क्रिकटरों ने आलोचना भी की।
इस मुद्दे पर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रवि़ड़ का कुछ और ही मानना है उन्होनें विराट कोहली के आलोचक को करारा जवाब दिया है वो विराट का सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि हमें उनसे शतक नही चाहिए। द्रविड़ का कहना है कि हर खिलाड़ी के जीवन में बुरा दौर आता है और उसे इस दौर से गुजरना पड़ता है, विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही हो रहा है उन्होनें आगे कहा कि यह समय शतक के पीछे भागने का नही है लोग क्रिकेट में शतक को ही सफलता मानते है पर ऐसा नही है कोई खिलाड़ी टीम के जीत में कितना भागीदारी करता है यह बात मायने करती है।
बता दें कि टीम इंडिया को 1 जुलाई से होने वाले एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच को खेलना है यह बचा हुआ पांच दिवसीय टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच पू्र्व में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचो की एक सीरीज खेलनी थी जिसका चार मैच पूरा हो चुका था और आखरी मैच के पहले टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए। जिसके कारण बचा हुआ मैच रद्द करना पड़ा और टीम इंडिया को सीरीज को बीच में छोड़ कर भारत लौट आई। बता दें कि टीम इंडिया अभी इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है जबकी एक मैच नतीजा ड्रॉ रहा। अगर भारत 1 जुलाई से होने वाले इस पांच दिवसीय टेस्ट मैच को जीत जाती है या ड्रॉ भी करा लेती है तो वह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लेगी।