नई दिल्ली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में उसको 49 रनों से करारी शिकस्त दी, इसी के साथ ही इंडिया ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच के बाद रोहित ने यह कहा सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में उसको 49 रनों से करारी शिकस्त दी, इसी के साथ ही इंडिया ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम की तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद कहा कि उनके खिलाड़ी एक टीम के रूप में शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं। हम जानते हैं कि न सिर्फ इंग्लैंड बल्कि हर जगह हम एक टीम की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब हम मैच जीतते हैं तो इससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है। अब में यह देखना चाहता हूं कि इस जीत के बाद हम आगे के मैचों की कैसा प्रदर्शन करते हैं।
रोहित के अनुसार इस मैच के हीरो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को माना है। कप्तान ने जडेजा को लेकर कहा कि उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया। हम मैच के दौरान चाहते थे कि कोई बल्लेबाजी करे और टीम के स्कोर बोर्ड में इजाफा करे। जडेजा ने इस मैदान पर शतक लगाया था। और वहां से वो आगे बढ़े। जडेजा मैच के दौरान शांत था और अंत में पारी को अच्छी तरह समाप्त किया। हम पावरप्ले की अहमियत को समझते हैं, चाहे विकेट लेना हो या रन बनाना हो। हमें आगे होने वाले बचे एक मुकाबले का भी इंतजार है।
इंग्लैंड टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले रवीन्द्र जडेजा ने बनाए। उन्होंने 29 गेंदों पर तेज तर्रार 46 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 17 ओवर में 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई। विरोधी टीम में से सबसे ज्यादा रन मोइन अली ने 35 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे से 3 ही डाले और उसमें भी 3 विकेट हासिल किया जबकि एक मेडन ओवर डाला। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 2-2 विकेट चटकाए।