Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG : टेस्ट हार के बाद गुस्से में कप्तान बुमराह, इन खिलाड़ियों को बताया मैच का विलेन

IND vs ENG : टेस्ट हार के बाद गुस्से में कप्तान बुमराह, इन खिलाड़ियों को बताया मैच का विलेन

नई दिल्ली। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान बने जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद एक बयान दिया है। इस बयान में बुमराह ने उन खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है जिनका प्रदर्शन इस मुकाबले में सबसे खराब रहा। भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांचवे […]

Advertisement
jasprit bumrah
  • July 6, 2022 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान बने जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद एक बयान दिया है। इस बयान में बुमराह ने उन खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है जिनका प्रदर्शन इस मुकाबले में सबसे खराब रहा।

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड के हांथो मिली करारी शिकस्त के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होनें हार का ठीकरा दूसरी पारी में नाकाम रहे बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि शुरूआती तीन दिन दबाव बनाने के बाद उन्होंने मैच से अपनी पकड़ छोड़ दी। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक बना कर भारत को 7 विकेट से हराया। बता दें कि मेजबान टीम ने 378 रन का लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।

इन खिलाड़ीयों पर किया गुस्सा

बुमराह ने मैच के बाद दिए अपने बयान में कहा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट में यही खूबी है कि शुरूआती तीन दिन अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद यह संभव है कि हम कल अच्छी बल्लेबाजी नही कर पाए और वहीं से मैच हमारी गिरफ्त से बाहर हो गया।’ उन्होंने कुछ खिलाड़ियों की तरफ प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ‘यह अगर मगर तो हमेशा चलता रहेगा। पहले मैच में बारिश नहीं हुई होती तो हम मुकाबला जीत सकते थे। लेकिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की।’ इसके साथ ही बुमराह ने पहली पारी में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की तारीफ भी की।

कप्तान ने कि पंत-जडेजा की तारीफ

कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने युवा विकेटकिपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जमकर तारिफ की उन्होनें कहा कि, ‘पंत और जडेजा के जवाबी हमले से हम मैच में वापस लौटे। इस मैच पर हमने दबाव बना लिया था।’ बुमराह ने कहा कि वो कप्तानी की जिम्मेदारी का पूरा मजा लिया। मैने कप्तानी नही मांगी थी, लेकिन मुझे जिम्मेंदारियां पसंद है। यह एक अच्छी चुनौती थी। और टीम की कप्तानी करना हर खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है। यह मेरे लिए शानदार अनुभव रहा।

Advertisement