Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट में बुमराह की गैरहाजिरी बढ़ाएगी टीम इंडिया की मुश्किल, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग-11

Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट में बुमराह की गैरहाजिरी बढ़ाएगी टीम इंडिया की मुश्किल, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग-11

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से झारखंड के रांची में खेला जाएगा. अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है तो अंग्रेजों के खिलाफ यह लगातार तीसरी होम सीरीज जीत होगी. बता दें कि […]

Advertisement
Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट में बुमराह की गैरहाजिरी बढ़ाएगी टीम इंडिया की मुश्किल, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग-11
  • February 21, 2024 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से झारखंड के रांची में खेला जाएगा. अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है तो अंग्रेजों के खिलाफ यह लगातार तीसरी होम सीरीज जीत होगी. बता दें कि इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. चयनकर्ताओं ने बुमराह के स्थान पर मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया है.

बुमराह को क्यों दिया गया आराम?

बीसीसीआई ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला सीरीज की लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों में खेले गए क्रिकेट की मात्रा भी बहुत है. सिलेक्टर्स बुमराह को आराम देकर आखिरी टेस्ट मैच के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं. इसके साथ ही जून में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स बिल्कुल नहीं चाहते कि इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले बुमराह को कई चोट लगे. मालूम हो कि चोट वजह से वे 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे.

पाटीदार को फिर से मिलेगा मौका?

बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रन और यशस्वी जायसवाल ने 214 रन की धमाकेदार पारियां खेली थीं. वहीं, गिल ने भी 91 रन का अहम योगदान दिया था. मध्यक्रम में रजत पाटीदार को छोड़कर सरफराज खान ने भी दो अर्धशतक के साथ 130 रन बनाए, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली. माना जा रहा है कि खराब प्रदर्शन के बाद भी रजत पाटीदार को एक और मौका मिल दिया जा सकता है. रजत सीरीज के 2 मैचों में सिर्फ 46 रन ही बना सके हैं.

चौथे टेस्ट में संभालित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें-

IND VS ENG: यशस्वी पारी की वजह से भारत की जीत, इंग्लैंड के मंसूबों पर फिरा पानी

Advertisement