नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद मे खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम 28 रनों से हार गई। इस हार के बाद भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। दरअसल आईसीसी ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी करार दिया है। बता दें कि हैदराबाद के टेस्ट के दौरान बुमराह पर आरोप है उन्होंने आईसीसी के नियमों का उल्लघंन किया है। जिसके बाद आईसीसी ने बुमराह को तलब करते हुए फटकार लगाई हैं।
बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 81वे ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान वो जान बूझकर वो ओली पोप के रास्ते में आ गए। हालांकि हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन बतौर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए थे। अब आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने का दोषी करार दिया है। बता दें कि आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी अन्य खिलाड़ी या अंपायर के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क में आते हैं तो उसे दोषी करार माना जाता है।
हालांकि भारतीय फैंस के अच्छी बात ये है कि जसप्रीत बुमराह पर फाइन नहीं लगाया गया है। क्योंकि पिछले 1 साल में उन्होंने पहली बार ऐसा किया है लेकिन उनको एक डीमेरिट प्वॉइंट्स दिया गया है। इससे पहले मैदानी अंपायर पॉल रिफेल और क्रिस गैफनी, तीसरे अंपायर माराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने जसप्रीत बुमराह पर नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ेः
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…
Madan Mohan Malviya : मदन मोहन मालवीय ने 1915 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना…
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते…
हिंदू पंचांग के अनुसार, माता तुलसी की पूजा हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता…
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…