नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर के अनुसार रोहित शर्मा का टीम में नही रहने से भारत को बड़ा झटका, वे टॉप परफॉर्मर थे। पटौदी ट्रॉफी के आखिरी मैच के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर ने कहा- रोहित का टीम के लिए नही खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
उनका कहना है कि अगर हम बड़ा स्कोर बनाते है हमारे गेंदबाज इंग्लैंड टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। इस सीरीज के पहले के मैचों में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, इसके चलते ही भारत ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई थी। इस सीरीज के पिछलें के मैचों में रोहित ने 368 और राहुल ने 315 रन बनाए थे, जिसके कारण उनकी कमी इस मैच में खलेगी।
जब अजीत अगरकर से कोहली को लेकर सवाल पूछा गया कि- कोहली कुछ समय से रन नही बना पा रहे हैं, इसे आप किस तरीके से देखते हैं तो इसके जवाब में उन्होनें ने कहा कि कोहली को रनों की जरूरत है वे भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उनकों अच्छे से पता है कि इंग्लैंड में रन कैसे बनाते हैं। अगर कोई नया खिलाड़ी रहता तो उसके उपर दबाव हो सकता था पर विराट कोहली तो टेस्ट में अकेले ही 27 शतक जड़ चुके हैं।
बता दें कि टीम इंडिया 1 जुलाई यानी आज से होने वाले एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच को खेलेगी, यह बचा हुआ पांच दिवसीय टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच पू्र्व में खेली गी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचो की एक सीरीज खेलनी थी जिसका चार मैच पूरा हो चुका था और आखरी मैच के पहले टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए। जिसके कारण बचा हुआ मैच रद्द करना पड़ा और टीम इंडिया को सीरीज को बीच में छोड़ कर भारत लौट आई। बता दें कि टीम इंडिया अभी इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है जबकी एक मैच नतीजा ड्रॉ रहा। अगर भारत 1 जुलाई से होने वाले इस पांच दिवसीय टेस्ट मैच को जीत जाती है यी ड्रॉ भी करा लेती है तो वह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लेगी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…