नई दिल्ली। भारत को इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरी पारी में टीम लड़खड़ा गई। भारत की हार के बाद उसके लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर […]
नई दिल्ली। भारत को इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरी पारी में टीम लड़खड़ा गई। भारत की हार के बाद उसके लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैच के दौरान परेशानी का सामना कर रहे थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और अगर अगले मैच से पहले वो फिट नहीं हुए तो टीम से बाहर भी हो सकते हैं।
दरअसल रवींद्र जडेजा टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान रन लेने के दौड़ रहे थे। इसके ठीक बाद वो दिक्कत का सामना करते हुए दिखे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा मांसपेशियों में खिंचाव की दिक्कत से जूझ रहे हैं। लेकिन इसको लेकर अबी किसी भी तरह का आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इसको लेकर कुछ खास नहीं बताया।
जडेजा ने भारत की पहली इनिंग के दौरान शानदार बैटिंग की थी। उन्होंने 180 गेंदों का सामना करते हुए कुल 87 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे। रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और वो महज 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था। जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।