Ind vs Eng 5th Test Day 3 Highlights: ओवल टेस्ट में भारत की पहली पारी 292 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने यादगार पारी खेलते हुए 86 रन बनाए. ये रविंद्र जडेजा का ही कमाल था जिन्होंने भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि पहली पारी के आधार पर भारत इंग्लैंड से 40 रन पीछे था. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में मजबूत शुरूआत की. स्टम्प तक इंग्लैंड ने 43 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त 154 रन की हो गई है.
लंदन. ओवल टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 43 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. इस तरह इंग्लैंड की कुल बढ़त 154 रनों की हो गई है. एलिएस्टर कुक अपने आखिरी मैच में दूसरा अर्धशतक बनाने के करीब हैं. वह 46 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरी तरफ उनका साथ कप्तान जो रूट 29 रन बनाकर दे रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 40 रनो की बढ़त मिली थी.
वहीं टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पारी 292 रनों पर सिमट गई. तीसरे दिन हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा ने शानदार बैटिंग कर भारत को संकट की घड़ी से निकाला. भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बनाए. जडेजा ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने 56 रन बनाए. इससे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और मोईन अली ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरेन और आदिल रशीद को 1-1 विकेट मेिला. टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों का सामना हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा ही कर सके.