Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Eng 2nd test: भारत की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म, इंग्लैंड के सामने 399 रन का टारगेट

Ind vs Eng 2nd test: भारत की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म, इंग्लैंड के सामने 399 रन का टारगेट

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी लगई और भारत ने 396 रन बनाए थे। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को पहली इनिंग में 253 रन पर समेटकर टीम इंडिया ने 143 रन […]

Advertisement
Ind vs Eng 2nd test: भारत की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म, इंग्लैंड के सामने 399 रन का टारगेट
  • February 4, 2024 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी लगई और भारत ने 396 रन बनाए थे। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को पहली इनिंग में 253 रन पर समेटकर टीम इंडिया ने 143 रन की अहम बढ़त हासिल की थी।

इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य

दूसरी पारी में मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए थे। तीसरे दिन इंग्लैंड ने टीम इंडिया के अहम बल्लेबाजों को आउट कर दमदार शुरुआत की। लेकिन शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला है।

शुभमन गिल का शतक

इस समय काफी टेस्ट फार्मेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे शुभमन गिल ने आखिरकार एक साल और 12 पारियों के बाद टेस्ट शतक जड़ दिया। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी जड़ी है। गिल को इन रनों की सख्त जरूरत थी। उन्होंने पहली बार तीसरे नंबर पर शतक बनाया है।

Advertisement