Advertisement

IND vs ENG 1st T20: साउथेम्प्टन में कांटे की टक्कर, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार खेला जाएगा। यह मुकाबला द रोज़ बाउल, साउथैम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton) में रात 10:30 बजे खेला जाएगा। पहले टी20 में टीम इंडिया ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है। वहीं दूसरी और तीसरे टी20 में इन […]

Advertisement
IND vs ENG 1st T20: साउथेम्प्टन में कांटे की टक्कर, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
  • July 7, 2022 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार खेला जाएगा। यह मुकाबला द रोज़ बाउल, साउथैम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton) में रात 10:30 बजे खेला जाएगा। पहले टी20 में टीम इंडिया ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है। वहीं दूसरी और तीसरे टी20 में इन खिलाड़ियों की वापसी होगी। ऐसे में पहले मैच में युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है।

पहले टी20 में इन खिलाड़ियों को आराम

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने वाले कई खिलाड़ियों को पहले टी20 मैच के लिए आराम दिया गया है। ये सब खिलाड़ी दूसरे टी20 से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत को पहले टी20 मुकाबले में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, वेंटकेश अय्यर और अर्शदीप को पहले टी20 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है।

ऋतुराज बैठ सकते हैं बाहर

कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। लोअर ऑर्डर में दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar),युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई के कंधों पर जिम्मेदारी रह सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन,दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई/आवेश खान.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, मोईन अली, रीस टॉपली, डेविड विली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Advertisement