नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा के तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर पर पहले वनडे मुकाबलें में 10 विकेट से कभी न भूल सकने वाले हार का स्वाद का चखाया है। रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 […]
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा के तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर पर पहले वनडे मुकाबलें में 10 विकेट से कभी न भूल सकने वाले हार का स्वाद का चखाया है। रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इतनी बड़ी जीत में भारत के 3 खिलाड़ीयों का बड़ा हाथ रहा।
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर 10 विकेट से एक बहुत बड़ी जीत हासिल की है। रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है। कप्तान ने पिच पर घास को देखते हुए टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसको बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने एकदम 100 फीसदी सही साबित किया।
भारत का इंग्लैंड पर वनडे में इतनी बड़ी जीत में 3 खिलाड़ियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिनकी चर्चा हम नीचे करने जा रहे हैं।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 48 सालों में पहली बार 10 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय टीम के सबसे बड़े विनर जसप्रीत बुमराह साबित हुए। उन्होंने अपने शुरुआती ओवर में ही 2 विकेट हासिल करके इंग्लैंड की कमर तोड़ कर रख दिया। इस मुकाबले में उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे से 7.2 ओवर ही गेंदबाजी की। जिसमें उनका और औसत 2.59 का था, उन्होंने टोटल 19 रन खर्च करके 6 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही ये उनके करियर का बेस्ट स्पेल साबित हुआ।
बुमराह के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस मुकाबले में भारतीय टीम के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। मोहम्मद शमी साल 2020 के बाद पहली बार भारत के वनडे टीम का हिस्सा बने। उन्होंने इस मुकाबले में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.42 की इकॉनमी से रन खर्च दिए और 3 विकेट भी अपने नाम हासिल कि। मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स, जोस बटलर और क्रेग ओवरटन जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस जीत के बड़े मैच विनर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने एक अर्धशतकीय पारी खेल कर भारत को इस मैच में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई। रोहित शर्मा अपने इस पारी में 58 गेंदों पर सामना करने हुएल ताबड़तोड़ 76 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। उन्होंने धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए नाबाद 114 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।