नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शमी विपक्षी टीम के तीन खिलाड़ियों को आउट करने के साथ ही सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज अजीत अगरकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है। शमी ने 150 विकेट पूरा करने के लिए 80 मैचों को खेला। जबकि अगरकर ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 97 वनडे मैचों का सहारा लिया था।
ओवल में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा रहा। जिन्होंने अंग्रेजो के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बावजूद मोहम्मद शमी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।
उन्होंने इंग्लैंड की पारी के दूसरे ही ओवर में बेन स्टोक्स को आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई। स्टोक्स ने एक गेंद का भी सामना किए बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। स्टोक्स कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने पकड़ा। वहीं शमी ने दूसरा विकेट जोस बटलर का लिया, यह विकेट उस समय आया जब बटलर इंग्लैंड को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने की राह पर चल पड़े थे। बटलर ने 32 गेंदों का सामना किया और 30 रन बना कर आउट हुए। जोस ने अपनी पारी में 6 चौके भी जड़े। वहीं शमी ने तीसरा विकेट क्रेग ओवरटन के रूप में लिया और इसके साथ ही वनडे में अपना 151वां विकेट पूरा किया। ओवरटन ने 7 गेंदों सामना करके 8 रन हू बना सके। उनके इस पारी में 2 चौके आए।
बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है। स्टार्क ने इतने विकेट लेने के लिए 77 मैचों का सहारा लिया। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक आते हैं। जो 78 मैचों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं। और तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से मोहम्मद शमी और राशिद खान हैं। दोनों ने 150 विकेट लेने के लिए 80 मुकाबलें खेले हैं।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…