नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी को 110 रनों पर ही समेट दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ा […]
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी को 110 रनों पर ही समेट दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और विपक्षी टीम बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके अनुरूप इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और वे ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए। वहीं भारतीय बॉलरो ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। इस वनडे में भारतीय गेंदबाजों द्वारा कुछ ऐसा किया गया जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था।
भारतीय बॉलरो ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सिर्फ 110 रन पर ढेर कर दिया। ये 50 ओवर की श्रृंखला में इंग्लैंड का 13वां सबसे कम स्कोर रहा। वहीं भारत के खिलाफ विपक्षी टीम का ये सबसे छोटा स्कोर भी बना। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 125 रन था जो उसने 2006 में जयपुर के मैदान पर बनाया था। अगर इंग्लैंड की टीम का वनडे फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर की बात करे तो, ये शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड ने वर्ष 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। इस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 86 रन के बेहद छोटे स्कोर पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच की शुरुआत में भी अंग्रेजों ने अपने पहले 5 विकेट 26 रन पर ही खो दिए थे, लेकिन बाद के प्लेयरो ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को इस कम स्कोर से आगे बढ़ाया।
इंग्लैंड में छाए BOOM-BOOM बुमराह, पहली बार वनडे में झटके 6 विकेट
सूर्यकुमार यादव बनेंगे टीम इंडिया के अगले युवराज, 5 साल से भारत को है 4 नंबर की तलाश