Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Eng 1st ODI: बुमराह-रोहित का आया तूफान, इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

Ind vs Eng 1st ODI: बुमराह-रोहित का आया तूफान, इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा के तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर पर पहले वनडे मुकाबलें में 10 विकेट से कभी न भूल सकने वाले हार का स्वाद का चखाया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की […]

Advertisement
rohit bumrah
  • July 13, 2022 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा के तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर पर पहले वनडे मुकाबलें में 10 विकेट से कभी न भूल सकने वाले हार का स्वाद का चखाया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। कप्तान रोहित शर्मा ने पिच पर घास को देखते हुए टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसको बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने एकदम सही साबित किया।

बुमराह ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर खूब कहर बरपाया। बुमराह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन पर ही सिमट कर रह गई। और भारत को 111 रन का आसान सा लक्ष्य मिला। जिसको टीम इंडिया के शुरुआती दो बल्लेबाज रोहित और धवन ने बिना विकेट खोए 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली और धवन ने नाबाद 31 रन बनाए।

110 रनों पर सिमटी पूरी इंग्लिश टीम

बुमराह ने अपने गेंदबाजी का लोहा एक बार फिर सबको मनवाया। उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे से 7.2 ओवर ही फेंका और मात्र 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम हासिल किया। इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले। बुमराह ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से इंग्लैंड की पूरी टीम को 110 रनों पर समटने को मजबूर कर दिया। इसी के साथ वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा भारत के खिलाफ इंग्लैंड का यह सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। मैदान में गेंद को अच्छी स्विंग और सीम मिल रही थी। जिसके कारण बुमराह और शमी काफी खतरनाक नजर आ रहे थे। शमी ने अपने द्वारा फेंके सात ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके।

एक अच्छी पारी से विराट कर सकते हैं वापसी, लंबे समय से बल्ला है खामोश

सूर्यकुमार यादव बनेंगे टीम इंडिया के अगले युवराज, 5 साल से भारत को है 4 नंबर की तलाश

Advertisement