नई दिल्ली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे 3 वनडे मैचों सीरीज के पहले मुकाबले में उसको 10 विकेट से रौंद कर रख दिया। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा के तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर पर पहले वनडे मुकाबलें में 10 विकेट से कभी न भूल सकने वाले हार का स्वाद का चखाया। रोहित की कप्तानी वाली टीम अब तीन ODI मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जसप्रीत बुमराह (19/6) के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस की बदौलत इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रनों पर रोक दिया। यह अंग्रेजों का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। इसी के साथ बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के पास था। जिन्होंने 19 साल पहले 2003 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट हासिल किया था।
111 रन जैसे छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बिना विकेट खोए 18.4 ओवर में ही 114 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्होंने अपने पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 का था। इसके अलावा शिखर धवन में 54 गेंदो पर 31 रन बना कर रोहित का अच्छा साथ दिया।
भारत की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही हासिल किए हैं। वनडे इतिहास में भारतीय टीम ने सिर्फ दूसरी बार ऐसा किया है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में मीरपुर के मैदान पर ऐसा हुआ था। उस समय स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 और मोहित शर्मा ने 4 विकेट लिया था।
भारत की तरफ से बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में 31 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम हासिल किए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक सफलता मिली। भारत ने इंग्लैंड का शुरुआती 5 विकेट पहले 10 ओवर में ही गिरा दिए थे। 2004 के बाद से ऐसा पहली बार टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया है। इससे पहले दाम्बुला में UAE के खिलाफ टीम इंडिया ने 10 ओवर में 5 विकेट लिए थे।
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…