नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के खोकर 338 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ दिया. जबकि रविंद्र जडेजा नाबाद 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की. एंडरसन ने 3 विकेट लिए. जबकि पॉट्स ने 2 विकेट चटकाए.
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट मैच के पहले दिन 338 रन बनाए. इस दौरान टीम की शुरुआत खराब रही. भारत ने 98 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन ऋषभ पंत ने रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी को संभाल लिया. पंत ने तूफानी पारी खेलते हुए 111 गेंदों का सामने करते हुए 146 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के लगाए.
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ओर चेतेश्वर पुजारा ने महज 17 और 13 रन बनाकर आउट हो गए. वही हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर पाए. वे 53 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा 163 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान जडेजा ने 10 चौके लगाए.
टीम इंडिया के खिलाफ पहले दिन इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 19 ओवरों में 52 रन देकर 4 मेडन ओवर निकाले और इसके साथ 3 विकेट झटके. जबकि मैटी पॉट्स ने 17 ओवरों में 85 रन देकर 2 विकेट चटकाए. कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिए.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…