IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 10 नवंबर यानी आज टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। टीम इंडिया ने अपने पांच में चार मुकाबले जीत कर इस पायदान तक पहुंची है। इस मैच को जीत कर भारत फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरना […]

Advertisement
IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

SAURABH CHATURVEDI

  • November 10, 2022 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 10 नवंबर यानी आज टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। टीम इंडिया ने अपने पांच में चार मुकाबले जीत कर इस पायदान तक पहुंची है। इस मैच को जीत कर भारत फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरना चाहेगा। भारतीय टीम के लिए ये नॉकआउट मुकाबला बहुत ही अहम है। ऐसे में कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ प्लेइंग-11 का चुनाव करने में बहुत ही सावधानी बरतेंगे।

यहां देख सकते हैं फ्री लाइव मैच

भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके साथ ही मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रमिंग किया जा सकता है। वहीं मोबाइल यूजर हॉटस्टार के साथ जियो टीवी पर भी इस मैच को लाइव देख सकते हैं।

फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पाक टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। कप्तान बाबर ने 42 बॉल पर 53 और रिजवान ने 43 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में आज के सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने वाली टीम को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान, विकेट कीपर), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, मोईन अली, आदिल रशीद, मार्क वुड, सैम करन और क्रिस वोक्स।

Gautam Gambhir: ये भारतीय खिलाड़ी जीतेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli: आज एडिलेड में विराट कोहली बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड! ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के एकलौते बल्लेबाज

Advertisement