Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs BAN: बारिश से धुल जाएगा भारत-बांग्लादेश मैच? जानें पुणे के मौसम को लेकर क्या है अपडेट

IND vs BAN: बारिश से धुल जाएगा भारत-बांग्लादेश मैच? जानें पुणे के मौसम को लेकर क्या है अपडेट

पुणे: वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस बीच महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई है और तेज हवाएं चली […]

Advertisement
IND vs BAN: बारिश से धुल जाएगा भारत-बांग्लादेश मैच? जानें पुणे के मौसम को लेकर क्या है अपडेट
  • October 19, 2023 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पुणे: वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस बीच महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई है और तेज हवाएं चली हैं. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि भारत और बांग्लादेश का मैच बारिश धुल सकता है. आइए जानते हैं कि पुणे के मौसम को लेकर क्या बड़ा अपडेट आया है…

क्या पुणे में गुरूवार को बारिश हो सकती है?

मौसम विभाग ने बताया कि आज पुणे में बारिश नहीं होगी. मैच के दौरान पूरे दिन खिली धूप होगी. हालांकि, 2-10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के खुशखबरी है कि भारत-बांग्लादेश मैच के दिन पुणे में बारिश नहीं होगी.

चौथी जीत दर्ज करने के उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप की लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. फिलहाल टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. वहीं, बांग्लादेश प्वाइंट्स टेबल में 6वें नंबर पर है.

यह भी पढ़ें-

IND vs BAN: वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग 11 में क्या होगा बदलाव?

Advertisement