नई दिल्ली: चेन्नई में खेले गए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया है. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मेजबान टीम महज 234 रनों पर ढेर हो गई थी जिसके बाद टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. बता दें कि टीम इंडिया का अगला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के तरफ से ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा था. हाल ही में पंत ने बताया की वे लगातार लम्बे-लम्बे शॉट क्यों खेलते हैं.
चेन्नई टेस्ट के बाद ऋषभ पंत से पूछे जाने पर कि आप इतने बड़े-बड़े शॉट क्यों खेलते है उन्होंने जवाब दिया कि जब हम लंच ब्रेक पर ड्रेसिंग रूम गए तो रोहित भाई ने पारी घोषित करने को लेकर कहा कि 1 घंटा में जितना मार सकते हो मार लो जितने रन बनाना हो बना लो. इसलिए मैंने बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया. मुझे लगा मेरे पास 150 रन बनाने का मौका है. पंत का जवाब सुनकर रिपोर्टर्स अपनी हंसी नही रोक सके और ऋषभ भी मुस्कुरा दिए.
बता दें ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हुए थे, जिसमे वे मरते-मरते बचे थे और जिसके बाद उनका क्रिकेट में वापसी करना लगभग नामुमकिन सा हो गया था. हालांकि ऋषभ ने हार नहीं मानी और उनके पैर सही होते ही वे लगातार मैदान पर प्रैक्टिस करने लग गए साथ ही वर्कआउट भी करने लग गए. उसके बाद उन्होंने इस साल आयोजित टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भी शिरकत की और अब बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया है. ये विकेटकीपर बल्लेबाज कुछ दिनों में बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ेः-मोहम्मद शमी ने की पुराने खिलाड़ियों से मुलाकात, टीम इंडिया में दिए वापसी के संकेत
Ind v/s Ban: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को नहीं मिला मौका, दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…