IND vs BAN Test Match Day 2: फिर हुए फ्लॉप भारत के बड़े नाम, दो दिन में दोनों बार हुए फेल…

नई दिल्ली: चेन्नई में हो रहा भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट के दुसरें दिन के अतं तक भारत काफी मजबूत स्थिति में दिखा। परन्तु फिर भी भारत के स्टार्स,नामी और सबसे अनुभवी बल्लेबाजों ने काफी निराशा जनक प्रर्दशन किए। नाम बड़े और दर्शन छोटे… भारतीय खेमे में खुशी का माहोल है, पर बात करें […]

Advertisement
IND vs BAN Test Match Day 2: फिर हुए फ्लॉप भारत के बड़े नाम, दो दिन में दोनों बार हुए फेल…

Manisha Shukla

  • September 20, 2024 11:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: चेन्नई में हो रहा भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट के दुसरें दिन के अतं तक भारत काफी मजबूत स्थिति में दिखा। परन्तु फिर भी भारत के स्टार्स,नामी और सबसे अनुभवी बल्लेबाजों ने काफी निराशा जनक प्रर्दशन किए।

नाम बड़े और दर्शन छोटे…

भारतीय खेमे में खुशी का माहोल है, पर बात करें भारतीय बल्लेबाजों का तो उनसे काफी निराशा जनक परफ़ॉर्मेंस देखने को मिला है। अभी तक बात किया जाये तो अश्विन और जडेजा को छोड़कर तो सभी बड़े नामी बैटस्मैन बाग्ंलादेश के गेंदबाजों के आगे जूझते ही नजर आए है। भारतीय टीम के कप्तान तो दोनों पारी में दो अंक तक नहीं पहुंच पाए है। रोहित पहली पारी में 6 और दुसरी पारी में सिर्फ 5 रन बना पाये थे। उसके बाद पूर्व टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भी रोहित शर्मा का बखूबी साथ दिया हैं. कोहली ने रन तो बनाया ज्यादा रोहित से परन्तु अपनी पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर पाए . पहली पारी में 6 तो वहीं दुसरी पारी में महज 17 रन ही बना पाए। शुभमन गिल पहली पारी में शून्य और अभी 33 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है. बात करें यशश्वी जयसवाल और पंत ने पहली पारी में जूझारू इनिंग खेले हैं। जहां जयसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 56 रन बनाकर आउट हो गए वहीं दुसरी पारी में सिर्फ 10 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत पहली पारी में 39 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे थे। दुसरी पारी में 12 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है ।

कमाल लाजवाब राहुल भी नहीं कर पाये कुछ …

लबें समय बाद टीम में वापसी कर रहें है , केएल. राहुल का भी बल्ला शांत देखने को मिला है। एक वक्त राहुल को टीम में बतौर ओपनर देखा जा रहा था. आज वही राहुल अगला मैच खेल पायेंगें के नहीं, उनके फैंस के मन में ऐसा सवाल चल रहा है। बता दें आपको की राहुल श्रींलका सीरिज में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे , वहां पर 2 मैचो में 15.50 की औसत से सिर्फ 31 रन ही बना पाए थे । बांग्लादेश के खिलाफ लबें समय बाद वापसी कर रहे टेस्ट टीम में यहां भी पहली पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से सिर्फ 16 रन बना पाए । उनके फैंस को उम्मीद है कि केएल. राहुल दुसरी पारी में जरूर कुछ कमाल करेंगें ।

 

यह भी पढ़ें :-

Duleep Trophy: भारत-बांग्लादेश पर सबकी नजरे, इस बीच संजू सैमसन ने ला दिया तूफान

Advertisement