नई दिल्ली: भारतीय विमेंस टीम ने चल रहे विमेंस टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया और अपना खाता खोला. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने ये मैच 18.4 ओवरों में अपने नाम किया. भारतीय टीम […]
नई दिल्ली: भारतीय विमेंस टीम ने चल रहे विमेंस टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया और अपना खाता खोला. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने ये मैच 18.4 ओवरों में अपने नाम किया. भारतीय टीम के लिए उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली और शैफाली वर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान कि खराब शुरुआत के बाद वे कभी उभर नहीं पाए और भारतीय टीम लगातार हावी रही और मैच अपने नाम किया.
भारतीय टीम के टीम के लिए शैफाली वर्मा और स्मर्ति मंधाना ओपनिंग करने आई. हालांकि स्मर्ति ने कुछ खास तो नहीं किया. उन्होंने 16 गेंदों में महज 7 रन बनाया और अपना विकेट गंवा बैठी. वहीं सैफाली ने 35 गेंदों की मदद से 32 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 23 रनों की पारी खेली.
कप्तान हरमनप्रीत ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. हालांकि चोट के कारण उन्हें मैच से पहले बाहर होना पड़ गया था . दरअसल उनकी गर्दन में समस्या बताई गई वहीं दिप्ती शर्मा 7 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठी. वहीं बात अगर करें भारतीय टीम के जीत कि तो सजना सजीवन ने चौका जड़ मैच जिताया. भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया.