नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच में लगातार बारिश जारी है। जिसकी वजह से टेस्ट मैच होने में लगातार बाधांए आ रही है, पहले दिन बस डेढ़ सेशन का ही खेल हुआ था। लगातार बारिश होने की वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ी और फैंस काफी निराश दिखें. कानपुर टेस्ट की शुरूआती दोनों दिन भारी बारिश देखने को मिला है। पहले दिन मैदान गीला होने की वजह से मैच करीब घंटेभर की देरी से शुरू हुई. इसके बाद भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया ।
कानपुर में लगातार भारी बारिश होने के कारण दूसरे टेस्ट में अभी तक सिर्फ डेढ़ सेशन का ही देखने को मिला है। बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए अभी तक सिर्फ 35 ओवर ही खेल पायी है। पहले दिन दूसरे सेशन से ही भारी बारिश के कारण मैदान गिला ही रहा।
पहले दिन हुए टेस्ट के डेढ़ सेशन के 35 ओवर की खेल में भारत के गेंदबाजों का दबाव बांग्लादेश की टीम पर साफ-साफ दिखा। भारतीय अटैक के सामने पहले दिन स्टंप तक बांग्लादेश की टीम 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन ही बना पाई. बांग्लादेश को शुरुआती दोनों झटके आकाशदीप ने दिए. सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को आकाश दीप ने 29 रन के भीतर पवेलियन भेज दिया. जाकिर तो 24 गेंदों पर अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं शादमान ने 24 रन बनाए. इसके बाद मोमिनुल हक ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के साथ पार्टनरशिप करके बांग्लादेश के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. दूसरे सेशन में आर अश्विन ने शांतो को 31 रन पर आउट कर दिया. स्टंप होने तक हक 40 रन और मुश्फिकुर रहीम छह पर क्रीज पर थे.
यह भी पढ़ें :-
बड़े मैच से पहले सरफराज के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…