Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs BAN : बारिश की वजह से धुला दूसरे दिन का खेल, पहले दिन भी बारिश ने किया था खराब.

IND vs BAN : बारिश की वजह से धुला दूसरे दिन का खेल, पहले दिन भी बारिश ने किया था खराब.

नई दिल्ली :  भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच में लगातार बारिश जारी है। जिसकी वजह से टेस्ट मैच होने में लगातार बाधांए आ रही है, पहले दिन बस डेढ़ सेशन का ही खेल हुआ था। लगातार बारिश होने की वजह से दोनों टीमों […]

Advertisement
IND vs BAN : बारिश की वजह से धुला दूसरे दिन का खेल, पहले दिन भी बारिश ने किया था खराब.
  • September 28, 2024 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली :  भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच में लगातार बारिश जारी है। जिसकी वजह से टेस्ट मैच होने में लगातार बाधांए आ रही है, पहले दिन बस डेढ़ सेशन का ही खेल हुआ था। लगातार बारिश होने की वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ी और फैंस काफी निराश दिखें. कानपुर टेस्ट की शुरूआती दोनों दिन भारी बारिश देखने को मिला है। पहले दिन मैदान गीला होने की वजह से मैच करीब घंटेभर की देरी से शुरू हुई. इसके बाद भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया ।

पहले दिन सिर्फ डेढ़ सेशन का खेल.

कानपुर में लगातार भारी बारिश होने के कारण दूसरे टेस्ट में अभी तक सिर्फ डेढ़ सेशन का ही देखने को मिला है। बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए अभी तक सिर्फ 35 ओवर ही खेल पायी है। पहले दिन दूसरे सेशन से ही भारी बारिश के कारण मैदान गिला ही रहा।

आकाश दीप ने लिए शुरूआती विकेट.

पहले दिन हुए टेस्ट के डेढ़ सेशन के 35 ओवर की खेल में भारत के गेंदबाजों का दबाव बांग्लादेश की टीम पर साफ-साफ दिखा। भारतीय अटैक के सामने पहले दिन स्‍टंप तक बांग्‍लादेश की टीम 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन ही बना पाई. बांग्‍लादेश को शुरुआती दोनों झटके आकाशदीप ने दिए. सलामी बल्‍लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्‍लाम को आकाश दीप ने 29 रन के भीतर पवेलियन भेज दिया. जाकिर तो 24 गेंदों पर अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं शादमान ने 24 रन बनाए. इसके बाद मोमिनुल हक ने कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो के साथ पार्टनरशिप करके बांग्‍लादेश के स्‍कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. दूसरे सेशन में आर अश्विन ने शांतो को 31 रन पर आउट कर दिया. स्‍टंप होने तक हक 40 रन और मुश्फिकुर रहीम छह पर क्रीज पर थे.

 

यह भी पढ़ें :-

बड़े मैच से पहले सरफराज के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

Advertisement